सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: कोरोना स्वाब जांच में विलंब होने पर पीएमसीएच में डॉक्टर एवं पुलिस कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया। बहस होते-होते मामला मारपीट तक पहुंच गया। बरवाअड्डा पुलिस कर्मचारियों पर पीएमसीएच के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ मार पीट करने का आरोप लगा है ।
धनबाद पीएमसीएच में पुलिस व डॉक्टर के बीच जमकर हुई मारपीट
घटना के विरोध में धनबाद पीएमसीएच में डाक्टरों और अस्पताल के स्टाफ ने हड़ताल की घोषणा कर दी है। जिससे कोरोना स्वाब टेस्ट और मरीजों का इलाज प्रभावित होेने लगा। इस मामले को शांत करने के लिए धनबाद एसएसपी अखिलेश बी वारियर ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए दो अवर निरीक्षक और एक सिपाही को निलंबित कर दिया । इसके बाद डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी शांत हुए। खबर लिखे जाने तक सभी डाक्टर एवं अस्पताल कर्मी के दोबारा काम पर लाैट जाने की खबर है। अब स्थिति सामान्य हो गई है।