सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: रामनगरी में कल पांच अगस्त को भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन से पहले मुख्यमंत्री योगी आत्यिनाथ की अपील पर तीर्थ नगरी मथुरा, काशी, चित्रकूट, प्रयागराज, नैमिषारण्य और गोरखपुर में मंगलवार से अखंड कीर्तन और रामायण का पाठ शुरू हो गया है। इसके साथ ही आज राजधानी में मुख्यमंत्री आवास में भी दीपावली मनाई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने आवास पर इस दीपोत्सव का शुभारम्भ करेंगे। उन्होंने साधु-संतों और आम जनता से 04 और 05 अगस्त को राममन्दिर भूमिपूजन के उपलक्ष्य में दीपोत्सव मनाने की अपील की थी। इसी को लेकर आज वह अपने आवास पर इसकी शुरुआत करेंगे। इसके लिए विभिन्न मठ, मन्दिरों में तैयाारियां की गई हैं। राम भक्त भी अपने घरों में दीपोत्सव मनायेंगे। इस तरह आज और कल घर-घर और मन्दिरों में दीपावली का नजारा होगा। वहीं मथुरा, काशी, चित्रकूट, प्रयागराज, नैमिषारण्य और गोरखपुर में अखंड कीर्तन और रामायण का पाठ शुरू होने से भी लोगों में बेहद उत्साह का माहौल है।
राम नगरी में मंगलवार को रामार्चा को लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिला। इसके साथ ही नाका हनुमानगढ़ी को देसी घी के दीपों से सुसज्जित किया जा रहा है। अयोध्या के सभी शिवालयों और सरयू तट को देसी घी के दीपों से आच्छादित करने की तैयारी की गई है। आज और कल दीपोत्सव के दौरान रामनगरी का कोना-कोना दीपों की रोशनी से सराबोर होगा। इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण हस्तियों का भी जमावड़ा अयोध्या में शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को रामनगरी पहुंचेंगे। इससे पहले आज हनुमानगढ़ी के सामने ब्लैक कैट कमांडो ने मोर्चा संभाला लिया। वहीं अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर रिहर्सल भी किया।
कोरोना के मद्देनजर अयोध्या में कार्यक्रम में बदलाव भी किया गया है। श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में हनुमानगढ़ी से जो हनुमान निशान जाना था, अब वो नहीं जाएगा। हनुमानगढ़ी में ही उसकी विशेष पूजा की गई है। हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास के मुताबिक हनुमानगढ़ी का निशान भूमि पूजन के दौरान नहीं ले जाया जाएगा। पहले जाने का कार्यक्रम था। लेकिन, विश्व हिंदू परिषद और सब लोगों ने मिलकर यह फैसला किया है और इसकी पूजा आज हनुमानगढ़ी में की गई। वहीं बुधवार को उसी अभिजीत मुहूर्त में भूमि पूजन होगा जिस मुहूर्त में भगवान श्री राम का जन्म हुआ था।
Comments are closed.