सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ की निकासी के मामले में ईडी ने रिया के सीए से की पूछताछ.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की सीबीआई जांच के लिए बिहार सरकार ने सिफारिश कर दी है.  ईडी इस मामले में पहले ही सुशांत के सीए से पूछताछ कर चुकी है.दूसरी तरफ खबर ये आ रही है कि प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) ने रिया चक्रवर्ती पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रिया के चार्टर्ड अकाउंटेंट से पूछताछ की है. रिया चक्रवर्ती के सीए को ईडी ने पूछताछ के लिए चुकी है.

रिया चक्रवर्ती के सीए रितेश शाह को ईडी ने पूछताछ के लिए आज अपने हेडक्वार्टर बुलाया था. रितेश का तकरीबन 11:30 बजे ईडी के अधिकारियों के सामने मौजूद हो गए थे और उनसे लंबी पूछताछ हुई है. दरअसल ईडी उन 15 करोड़ रुपये के लेनदेन के बारे में जांच कर रही है जिसको लेकर सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने एफआइआर में चर्चा की है. सोमवार को सुशांत के चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप श्रीधर से इस लेन देन के बारे में पूछताछ की थी और अब रितेश शाह से लंबी पूछताछ हुई है.

रिया चक्रवर्ती के चार्टर्ड अकाउंटेंट रितेश शाह ने ईडी के सामने पैसों के ट्रांजैक्शन को लेकर कई अहम जानकारी साझा की है. ईडी को इस बार सबूत मिले हैं कि सुशांत और रिया की फैमिली के बीच कारोबारी रिश्ते हो गए थे. दोनों के बैंक अकाउंट में कई तरह के ट्रांजैक्शन किए गए हैं. ईडी विव्रडेज रियलिस्टिक के ट्रांजैक्शन के बारे में डिटेल खंगाल रही है. कंपनी के एक निदेशक में रिया चक्रवर्ती भी शामिल हैं. इसके अलावा फ्रंट इंडिया फॉर वर्ल्ड की जानकारी भी मांगी गई है. इस कंपनी में प्रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती डायरेक्टर हैं.

अभीतक सीबीआई की तरफ से तो बिहार सरकार की सिफारिश पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.लेकिन जिस तरह से ईडी की कारवाई शुरू हो गई है, बहुत जल्द सीबीआई द्वार इस मामले की जांच शुरू कर देने की संभावना भी बढ़ गई है.दरअसल, यह मामला इतना चर्चित हो चुका है कि सीबीआई चुपचाप नहीं बैठ सकती.

Share This Article