सिटी पोस्ट लाइव :बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं. सुशांत के पिता केके सिंह ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की जांच पर सवाल खड़े किए हैं.उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए कहा, ”25 फरवरी को मैंने बांद्रा पुलिस को आगाह किया था कि मेरे बेटे की जान को खतरा है. 14 जून को जब मेरे बेटे की जान चली गई तो हमने 25 फरवरी में नामित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा लेकिन 40 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद मैंने पटना जाकर थाने में FIR दर्ज की. पटना पुलिस तुरंत एक्शन में आई. परंतु मुजरिम अब भाग रहे हैं. हम सभी को चाहिए कि पटना पुलिस की मदद करें.”
मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के साथ परिवार द्वारा पटना में शिकायत दर्ज कराने के बाद बिहार पुलिस (Bihar Police) भी जांच कर रही है. गौरतलब है कि हाल ही में केके सिंह ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ पटना के राजीव नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी और कई गंभीर आरोप लगाए थे.14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित घर पर मृत पाए गए थे. उन्होंने अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. हालांकि, पुलिस को उनके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. इस मामले में मुंबई पुलिस की जांच जारी है.
पुलिस इस मामले में राजपूत के परिवार के सदस्यों, रसोइये, बॉलीवुड हस्तियों संजय लीला भंसाली, फिल्म समीक्षक राजीव मसंद, अभिनेत्री संजना सांघी, उनकी महिला मित्र रिया चक्रवर्ती, कास्टिंग निर्देशक शानू शर्मा, फिल्मकार मुकेश छाबड़ा और यशराज फिल्म के आदित्य चोपड़ा समेत 40 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है.