City Post Live
NEWS 24x7

जेडीयू प्रवक्ता को क्यों सता रही है रिया की हत्या की आशंका?

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले को लेकर महाराष्ट्र और बिहार की राजनीति गरमाई हुई है.जांच में पटना पुलिस का सहयोग नहीं करने को लेकर मुंबई पुलिस (Mumbai Police)सबके निशाने पर है. सुशांत सिंह राजपूत मामले में जांच के लिए मुंबई गए आईपीएस (IPS) अधिकारी विनय तिवारी (Vinay Tiwari) को बीएमसी द्वारा क्‍वारंटीन (Quarantine) करने के बाद चारों तरफ आलोचना शुरू हो गई है. इसी बीच, इस तफ्तीश को लेकर जेडीयू प्रवक्ता (JDU Spokesperson) राजीव रंजन (Rajeev Ranjan) ने बड़ा बयान दिया है.

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने आश्नाका जताई है कि इस मामले में रिया चक्रवर्ती आखिरी गवाह और आरोपी भी है. पहले जिस हालात में सुशांत की मैनेजर दिशा सालयान की मौत हुई, उसके बाद मुंबई पुलिस ने पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया. दिशा के बाद, सुशांत की हत्या हुई और मामले में एकमात्र गवाह रिया चक्रवर्ती बची हुई है. राजीव रंजन ने कहा कि इस मामले में शामिल संदिग्ध कभी भी रिया चक्रवर्ती की हत्या कर सकते है. इसलिए, रिया को चाहिए कि अपना बयान कोर्ट में दर्ज करवाये.

आईपीएस अधिकारी को क्‍वारंटीन करने के बाद बिहार के सियासी हलकों में घमासान मचा हुआ है. बीजेपी, जेडीयू सहित तमाम विपक्षी नेताओं ने भी इसकी भर्त्सना की है. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने इसे बिहार की अस्मिता से जोड़ते हुए बताया कि यह बिहार का अपमान है. कोई भी राज्य की पुलिस ऐसा व्यवहार नही करती. बिहार के सीएम को चाहिए कि बिना देर किए सीबीआई जांच का अनुशंसा करे.लेकिन दूसरी तरफ RJD के प्रवक्ता भाई बिरेन्द्र ने महाराष्ट्र सरकार को सही ठहराते हुए ये कह दिया है कि वहां की सरकार केंद्र सरकार के कोरोना को लेकर जारी गाईडलाइन का पालन कर रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -

Comments are closed.