सिटी पोस्ट लाइव :आज सावन की आखिरी सोमवारी है.आज ही रक्षा बंधन भी है. कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच आज सावन की आखिरी सोमवारी को पूरे देश में भाई बहनों का पवित्र पर्व रक्षाबंधन मनाया जा रहा है. आज लोग भोलेनाथ को सावन की आखिरी पांचवीं सोमवारी पर जलाभिषेक -रुद्राभिषेक करने के साथ साथ रक्षा बंधन का त्यौहार मना रहे हैं.बहनें अपने भाइयों की कलाइयों पर रक्षासूत्र राखी बाँध रही हैं.
धार्मिक मान्यता है कि मां लक्ष्मी ने भी पाताल लोक जाकर राजा बलि को राखी बांधकर उन्हें भाई बनाया था. राणी कर्णवती ने राजा हुमायूं को रक्षा के लिये राखी भेजी थी. तबसे राखी का त्यौहार पुरे देश में मनाया जाने लगा.आज सावन की आखिरी सोमवारी को यह पर्व है, इसलिए महासंयोग बन रहा है.
ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त शुभ का चोघड़िया :प्रातः 9:30 से 11 बजे तक रहेगा.अभिजित-मुहूर्त : दोपहर 12:18 से1:10 बजे तक रहेगा.लाभ -अमृत का चोघड़िया : दोपहर 4:02 से 7:20 बजे तक रहेगा.इस मुहूर्त में ही बहाने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधेगीं.