गोमिया से आजसू विधायक विधायक लंबोदर महतो कोरोना पॉजिटिव

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची : गोमिया से आजसू विधायक लंबोदर महतो भी कोरोना के शिकार हो गये. उन्‍होंने कोरोना की जांच कराई थी. आज उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आये लोगों पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. उन्‍हें इलाज के लिए रिम्‍स के कोविड वार्ड में भर्ती कराया जायेगा.

बता दें कि झारखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर दिन बड़ी संख्‍या में लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं. नेता, मिनिस्‍टर, पुलिसकर्मी, डॉक्‍टर, नर्स से लेकर आम आदमी बड़ी संख्‍या में संक्रमित हो रहे हैं. आज ही सीएमओ में 17 लोग पॉजिटिव मिले हैं. बीते दिनों सीएम की पत्‍नी का ड्राइवर समेत कई लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जिसके कॉन्‍ट्रैक्‍ट ट्रेसिंग के आधार पर सीएमओ में लोगों की जांच की गई, जिसमें 17 लोगों के पॉजिटिव मिले.

Share This Article