सिटी पोस्ट लाइव :बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में बिहार पुलिस (Bihar Police) ने बड़ा फैसला लिया है.इस मामले से जुड़े कुछ अहम् सुराग मिलने के बाद अब बिहार के डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय ने अब इस मामले की जांच का जिम्मा एक तेज तर्रार IPS अधिकारी विनय तिवारी को सौंप दिया है.सूत्रों के अनुसार मुंबई में जांच के लिए पहुंची चार सदस्यीय टीम को कई अहम जानकारियां हाथ लगी है.जांच को आगे बढाने के लिए पटना सिटी के एसपी विनय तिवारी मुंबई पहुँच गए हैं.अब विनय तिवारी मुंबई में जांच कर रही बिहार पुलिस की टीम का नेतृत्व करेंगे.
सुशांत की आत्महत्या के मामले में जांच कर रही बिहार पुलिस की टीम ने रविवार को कई खुलासे किए. बिहार पुलिस ने बताया कि सुशांत जिन सिम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे थे, उनमें से कोई भी उनके नाम पर रजिस्टर नहीं था. उनमें से एक सिम उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी के नाम पर रजिस्टर था. अब हम कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (सीडीआर) की जांच कर रहे हैं.बिहार पुलिस के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सलियान के परिवार से भी पूछताछ की जायेगी. दिशा सलियान की मौत सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले हुई थी. पुलिस लगातार फोन पर उनसे संपर्क की कोशिश कर रही है लेकिन अभीतक सफलता नहीं मिली है.
बिहार पुलिस ने शनिवार को बताया थ कि वह सुशांत की मित्र और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर लगातार नजर रख रही है.सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती सहित और छह अन्य लोगों के खिलाफ उनके बेटे को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला मंगलवार को पटना में दर्ज कराया है. जिसके बाद बिहार पुलिस की चार सदस्यीय टीम जांच के लिए बुधवार को मुंबई पहुंची थी.जानकारी मिल रही कि पटना सिटी के एसपी विनय तिवारी इस टीम को लीड करने के लिए मुंबई रवाना हो गए हैं. इस बीच शनिवार को बिहार के डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पाण्डेय ने बताया कि मुंबई पुलिस अब जांच में उनका सहयोग कर रही है.