धीरज सिंह कुशवाहा को रालोसपा में बड़ी जिम्मेवारी, पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता बनाए गये

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः हाल हीं में रालोसपा में शामिल हुए धीरज सिंह कुशवाहा को पार्टी ने अब दो बड़ी जिम्मेदारी दे दी है। रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए धीरज सिंह कुशवाहा प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता बनाए गये हैं। पार्टी के प्रधान महासचिव निर्मल कुशवाहा ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। महासचिव सह प्रवक्ता बनाये जाने पर धीरज सिंह कुशवाहा ने कहा कि मेरी आस्था पहले से उपेन्द्र कुशवाहा और रालोसपा में रही है।

उपेन्द्र कुशवाहा के संघर्ष से मैं प्रेरित रहा हूं, उनके जुझारूपन का मैं कायल रहा हूं इसलिए मैंने रालोसपा का दामन थामा है। अब मेरा सौभाग्य है कि पार्टी में शामिल हुए कुछ हीं दिन हुए हैं कि मुझे दो महत्वपूर्ण जिम्मेवारी पार्टी की तरफ से दी गयी है। मैं पूरी ईमानदारी से पार्टी के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।

Share This Article