सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 2986 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50987 हो गई है. लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.अगर यहीं रफ़्तार रहा तो बहुत जल्द आंकड़ा लाखों में पहुँच सकता है.बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 16 अगस्त तक के लिए कम्पलीट लॉक डाउन की घोषणा कर दी है.
आम लोग तो संक्रमण की चपेट में आ ही रहे हैं.कोरोना वारियर्स भी तेजी से संक्रमित हो रहे हैं.उनकी जानें जा रही हैं.अब डॉक्टर कोविड बिमा की मांग को लेकर सरकार को अल्टीमेटम भी दे चुके हैं.लैब टेकनीशियन पहले ही कल से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे चुके हैं.अबतक एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी भी संक्रमित हो चुके हैं.डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी और पुलिसकर्मियों के लगातार संक्रमित होने से सरकार की चुनौती और भी ज्यादा बढ़ गई है.