सिटी पोस्ट लाइवः पटना की मेयर सीता साहू एक बार फिर अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही हैं। श्रीकृष्ण मेमोरियल हाॅल जहां अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए बैठक बुलायी गयी थी वहां से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। सीता साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले ज्यादातर पार्षद नहीं टिक पाए हैं।अंदर खाने से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक सीता साहू की कुर्सी बच गई है उनके खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है क्योंकि विरोधी खेमे के केवल 5 पार्षद ही बैठक में मौजूद हैं।
हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि सीता साहू के पक्ष में कितने वोट पड़े हैं। श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में वोटिंग के दौरान कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मीडिया को जाने की इजाजत नहीं है लिहाजा अब आधिकारिक तौर पर एलान का इंतजार है।