नीतीश की वर्चुअल रैली कैंसिल, जेडीयू बोली-‘बाढ़ और कोरोना की वजह से बदला प्लान

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना संकट के बीच बिहार में वर्चुअल मीटिंग और वर्चुअल रैलियों का दौर चल रहा है। 7 अगस्त को जेडीयू की ओर से भी एक वर्चुअल रैली आयोजित की गयी थी जिसको सीएम नीतीश कुमार संबोधित करने वाले थे लेकिन अब खबर आ रही है कि इस वर्चुअल रैली को रद्द कर दिया गया है। पार्टी की ओर से बाढ़ और कोरोना को इसकी वजह बतायी गयी है।

जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि 7 अगस्त को प्रस्तावित वर्चुअल रैली स्थगित कर दिया गया है। राज्य में बाढ़ और कोरोना महामारी के कारण मुख्यमंत्री की प्रस्तावित वर्चुअल रैली को स्थगित किया गया है। अब वर्चुअल दिल्ली की तिथि बाद में तय की जाएगी।

Share This Article