सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बाढ़ से तबाही मची है.बाढ़ का जायजा लेने आज सुबह सुबह तेजस्वी यादव चंपारण निकल गए हैं.मोतिहारी में गंडक नदी पर बना चंपारण तटबंध टूट जाने से पचास हजार से अधिक की आबादी बाढ़ में पूरी तरह से फंस गई है. गोपालगंज में भी गंडक नदी पर कई जगह बांध टूटने से लोगों के घरों में पानी घुस गया है.हजारों लोग बेघर हो चुके हैं.लाखों लोग बाढ़ के पानी में घिर गए हैं.अपने घरों में कैद हो चुके हैं.
कोरोना और बाढ़ दोनों मोर्चा पर बिहार सरकार के फेल होने का आरोप लगा रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बाढ़ और राहत बचाव कार्य का जायजा लेने आज सुबह सुबह चंपारण के दौरे पर निकल गए हैं.वे चंपारण के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और पीड़ितों का हाल जानेंगे. दरभंगा और मधुबनी दौरे में भी तेजस्वी यादव ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात के बाद नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला था.
गौरतलब है कि बिहार के दस जिले के 40 लाख से ज्यादा आबादी बाढ़ से प्रभावित है.सरकार द्वारा उनकी मदद के लिए कम्युनिटी किचेन खोले जा रहे हैं.सेना के हेलीकाप्टर से राहत सामग्री गिराई जा रही है.सरकार ने सभी जिलों के डीएम को हर संभव सहायता बाढ़ पीड़ितों को पहुंचाने का निर्देश दिया है.सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए अपना खजाना खोल दिया है.सभी जिलाधिकारियों को बेपनाह अधिकार दिए गए हैं.अगर अधिकारी ईमानदारी से राहत बचाव कार्य चलायें तो ये आपदा अवसर बन सकती है नीतीश सरकार के लिए.
Comments are closed.