मेयर सीता साहू की आज अग्नि परीक्षा, अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग आज. 

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू की आज अग्नि परीक्षा है.आज उनके खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है. मेयर सीता साहू के खिलाफ विपक्षी पार्षदों ने  अविश्वास प्रस्ताव लाया है. सीता साहू के विरोधी खेमे ने अपने साथ 55 पार्षदों के होने का दावा किया है. 41 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है जबकि मेयर गुट का दावा है कि उसके पास 45 पार्षद हैं.

मेयर सीता साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए 12:30 बजे से निगम की बैठक बुलाई गई है. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में 12:30 बजे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठक फिर शुरू होगी. इस दौरान जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए विपरीत परिस्थितियों के बावजूद बैठक के लिए सशर्त अनुमति दी है. इस दौरान वोटिंग कराने वाले प्रशासनिक अधिकारी पीपीई किट पहने नजर आएंगे.

कुर्सी बचाने के लिए मेयर गुट की तरफ से बीती रात पार्षदों को मनाने का सिलसिला जारी रहा. लगातार मेयर गुट दांवपेच का इस्तेमाल करते हुए नाराज पार्षदों को मनाने में जुटा हुआ है.विरोधी गुट का नेतृत्व करने वाले पूर्व डिप्टी में विनय पप्पू के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद मेयर सीता साहू की मुश्किल थोड़ी कम जरुर हुई है लेकिन ख़त्म नहीं.मेयर खेमे की तरफ से लगातार इस बात का प्रचार भी किया गया कि विरोधी खेमे की बैठक में जाने से कोरोना का संक्रमण हो सकता है. पार्षदों को विरोधी खेमे से दूरी बनाने के लिए भी लगातार मैसेज भिजवाए गए. लेकिन अब वक्त फैसले का है और इंतजार अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग खत्म होने का. अब सबके जेहन में यहीं सवाल है कि  क्या अपनी कुर्सी बचा पाएंगी?

Share This Article