पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट रद्द होने के बाद यात्री सुविधाएं नहीं मिलने से नाराज यात्रियों ने किया हंगामा

City Post Live

रात में फ्लाइट कैंसिल किए जाने

आक्रोशित स्पाइसजेट एयरलाइंस के यात्रियों ने आज सुबह

पटना एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा मचाया

वाराणसी में भी यात्रियों ने हंगामा किया

सिटीपोस्टलाईव:पटना एअरपोर्ट पर 24 घंटे उड़ान का एलान तो कर दिया गया है लेकिन यात्री सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं किया गया है.आखिरी समय में मनमाने दाम पर एयर टिकेट बेचने में कंपनिया आगे हैं.लेकिन जब उनकी फ्लाइट समय से नहीं आये या फिर रद्द हो जाए तो यात्रियों को मिलनेवाली सुविधाएं देने को तैयार नहीं हैं.गुरुवार को इसी तरह के मामले को लेकर रात में खूब एअरपोर्ट पर हंगामा हुआ. रात में फ्लाइट कैंसिल किए जाने और उसके बाद कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किए  जाने से आक्रोशित स्पाइसजेट एयरलाइंस के यात्रियों ने आज सुबह पटना एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा मचाया.

सिटीपोस्टलाईव की टीम को  यात्रियों ने बताया कि फ्लाइट कैंसिल होने के बाद पहले होटल में ठहराने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया गया.लेकिन घंटों इंतज़ार के बाद भी कोई व्यवस्था नहीं हुई .यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही पूरी रात बैठकर गुजारनी पड़ी.यात्रियों ने बताया कि दिल्ली से पटना आ रही फ्लाइट को पटना में ही आंधी-पानी की वजह से उतार दिया गया.आगे की यात्रा रद्द कर दी गई .जिन यात्रियों को आगे जाना था उन्हें रात भर एअरपोर्ट पर बैठना पड़ा.

वाराणसी में भी यात्रियों ने खूब हंगामा किया.गुरुवार को रात में दिल्ली से पटना जा रहा स्पाइसजेट एयरलाइंस का विमान पटना में मौसम खराब होने के चलते डायवर्ट करके वाराणसी हवाईअड्डे पर भेज दिया गया. विमान रात में वाराणसी पहुंचने के बाद हवाईअड्डे पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया.सूत्रों की मानें तो विमान के वाराणसी पहुंचने के बाद पायलट के आठ घंटे पूरे हो चुके थे जिस कारण पटना में मौसम सामान्य हो जाने के बाद भी विमान पटना नहीं जा सका. शुक्रवार की सुबह में सात बजे यात्रियों को सड़क मार्ग से पटना भेजा गया.

जानकारी अनुसार स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान एसजी 8480 ने दिल्ली से 180 यात्रियों को लेकर रात्रि 8:30 बजे पटना के लिए उड़ान भरी. विमान जब पटना पहुंचा तो वहां मौसम खराब होने के कारण पटना हवाईअड्डे पर नहीं उतर सका और उसे डायवर्ट कर वाराणसी हवाईअड्डे पर भेज दिया गया जो रात्रि 11 बजे वाराणसी हवाईअड्डे पर उतरा.

विमान हवाईअड्डे पर उतरने के बाद यात्रियों को टर्मिनल में बैठाया गया. यात्रियों ने बताया कि उनको पहले बताया गया कि मौसम ठीक हो जाने के बाद विमान पटना जाएगा. लेकिन रात्रि तीन बजे तक विमान न जाने के बाद और हवाईअड्डे पर खाने पीने की कोई सुविधा न मिलने से भूखे प्यासे यात्री हवाईअड्डे पर हंगामा करने लगे. उन्हें सीआईएसएफ के जवानों ने किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया.

सूत्रों की माने तो ड्यूटी के घंटे समाप्त हो जाने के कारण पायलट ने नागर विमानन महानिदेशालय का हवाला देते हुए रात में विमान को पटना ले जाने से इंकार कर दिया. वाराणसी हवाईअड्डे पर फंसे यात्रियों को शुक्रवार को सुबह 7 बजे एयरलाइंस प्रबंधन द्वारा सड़क मार्ग से पटना भेजा गया जबकि विमान हवाईअड्डे पर खड़ा है.

हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली से आने वाली विमान से दूसरे पायलट आ रहे हैं उनके आने के बाद विमान को पटना भेजा जाएगा. एयरलाइन्स के स्थानीय प्रबंधन ने पायलट से जुड़े मामले पर कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया.

Share This Article