सिटी पोस्ट लाइव :गोपालगंज जिले के एसपी मनोज तिवारी ने अपने दारोगा के खिलाफ बड़ी कारवाई कर दी है.एसपी ने छेड़खानी के आरोपी एक दारोगा को जेल भेंज दिया है.गोपालगंज के महम्मदपुर थाने में तैनात इस दारोगा ने महिला सिपाही के साथ छेड़खानी की थी.महिला सिपाही का आरोप है कि वो मंगलवार को थाने में बैठी थी. लेकिन जैसे ही सोने के लिए कमरे में जाने लगी तो दारोगा अवधेश कुमार ने छेड़खानी शुरू कर दी. दारोगा की आशिक मिजाजी से परेशान होकर महिला सिपाही ने दारोगा के खिलाफ एक्शन लिया. छेड़खानी करने वाले दारोगा की शिकायत एसपी मनोज कुमार तिवारी से कर दी.
एसपी मनोज कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लिया और मामले की जांच के लिए सदर एसडीपीओ नरेश पासवान को जिम्मा सौंप दिया. जांच के दौरान महिला सिपाही की शिकायत सही पाई गई. यह बात सच साबित हुई की दारोगा ने महिला के साथ छेड़खानी की है. आरोपी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है.फिर क्या था एसपी साहब ने दरोगा को सबक सिखाने के लिए जेल भेंज कर ये संदेश पुरे महकमे में दे दिया कि कानून के रखवालों को कानून के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं है.एसपी के इस फैसले की खूब तारीफ़ हो रही है और दरोगा की थू थू हो रही है.