सुशांत सिंह केस को लेकर तेजस्वी यादव ने किया नीतीश कुमार से 3 सवाल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की जांच पटना पुलिस द्वारा किये जाने से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुश नहीं हैं. उन्होंने बिहार पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल उठा दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) अबतक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी तो बिहार पुलिस (Bihar Police) की कार्यशैली तो सबको पता है. कहां यहां तो पहले से ही काफी केस पेंडिंग पड़ा रहता है. हमारी मांग है की पूरे मामले की सीबीआई (CBI) जांच हो हमें सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से संवेदना हैं. तेजस्वी ने कहा कि हम चाहते हैं कि परिवार को न्याय मिले. हमने उनके घर जाकर उनके पिता से मुलाक़ात की थी.

तेजस्वी ने इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार से तीन सवाल पूछे हैं. उन्होंने पूछा कि मुख्यमंत्री अब तक सुशांत सिंह के परिजनों से क्यों नहीं मिले? नीतीश कुमार ने इस मामले में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से अब तक क्यों बात नहीं की और क्यों सीबीआई जांच की मांग नहीं की?  इसके अलावा राजगीर में बन रहे फ़िल्मसिटी का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर रखने का फैसला अब तक क्यों नहीं लिया?

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने  कहा कि प्रतिभाशाली युवा कलाकार सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए ताकि पता चल सके कि सच्चाई क्या है. उसकी हत्या हुई है या आत्महत्या है. उसके पिता जी ने पटना में एफआईआर दर्ज किया है, अब जांच सही तरीके से होगी. बिहार के इस उभरते हुए कलाकार ने अपनी काबिलियत से मुकाम हासिल किया था.

गौरतलब है कि सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea chakravarthi) समेत 6 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है. एफआईआर संख्या 241/20 के जांच के क्रम में पटना पुलिस की 4 सदस्यीय टीम फिलहाल मुंबई में है. पटना पुलिस को लीड कर रहे एसएसपी उपेंद्र शर्मा मुंबई पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं. जानकारी मिल रही है कि फिलहाल जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी कई लोगों से पूछताछ की जाएगी.

Share This Article