महिला पुलिसकर्मी के साथ थाने में दारोगा की छेड़खानी, बर्खास्तगी की मांग

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज (Gopalganj)के महम्मदपुर थाना में  एक महिला पुलिसकर्मी के साथ थाने के ही एक दारोगा द्वारा छेड़खानी किये जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक महिला पुलिसकर्मी जो कि कांस्टेबल (Lady Constable) है कि तैनाती महम्मदपुर थाना में है. महिला सिपाही का आरोप है कि जब थाना में बिजली नहीं थी और वो सीढ़ी पर थी उसी वक्त दारोगा अवधेश कुमार सिंह ने उसे पीछे से आकर पकड़ लिया और साथ छेड़खानी की.

महिला पुलिसकर्मी ने एक लिखित शिकायत गोपालगंज के एसपी से की है. महिला पुलिसकर्मी का दावा है कि इस घटना को उनकी एक सहकर्मी ने देखा भी है. इधर इस मामले में गोपालगंज के एसपी मनोज तिवारी ने कहा है कि जांच के लिए आदेश दे दिए गए है. जांच के बाद जो भी आवश्यक कार्रवाई होगी वो की जाएगी. महिला गार्ड से छेड़खानी मामले में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन ने भी कार्रवाई करने को कहा है साथ ही आरोपी एसआई को बर्खास्त करने की मांग की है. अपने साथ हुई छेड़खानी की इस घटना के बाबत SP से की गई शिकायत की एक कॉपी पीड़ित महिला गार्ड ने बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन को भी भेजी है.

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने इस मामले में ग़ोपालगंज SP मनोज तिवारी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने कहा है कि ऐसे हैवान पुलिसवाले को गिरफ्तार कर तुरंत जेल भेजा जाए. उन्होंने यह भी मांग की है कि आरोपी SI अवधेश कुमार सिंह को सेवा से बर्खास्त किया जाए.

Share This Article