स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंगलवार को यहां सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री गुप्ता सदर अस्पताल की गन्दगी को देख भड़क गए और सिविल सर्जन से कारण पूछा, साथ ही उन्होंने तुरंत सफाई करने का निर्देश जारी करते हुए संबंधित सफाई के वेंडर से जवाब तलब कर पूरा रिपोर्ट मांगा। मंत्री गुप्ता जब सदर अस्पताल आये तो देखा सुरक्षा गार्ड नही हैं, लोग बेवजह घूम रहे हैं, वे सुरक्षा व्यवस्था से नाराज दिखे और सुरक्षा प्रभारी को व्यवस्था दुरुस्त करने के आवश्यक निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने व्यवस्था के ऊपर सिविल सर्जन से रिपोर्ट मांगी। स्वास्थ्य मंत्री ने सिविल सर्जन और डीडीसी से अस्पताल परिसर के जजर्र हालात के बारे में पूछा तो पता चला कि भवन निर्माण विभाग के द्वारा ही सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने डीडीसी रांची और सिविल सर्जन रांची को प्रस्ताव बना कर संबंधित विभाग भेजने की बात कही। मंत्री गुप्ता ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सदर अस्पताल की अव्यवस्था को 15 दिनों के भीतर दुरुस्त करें, जो भी कमी या खामियां हैं उसे चिह्नित कर विभाग को भेजे, उन्होंने कहा कि इलाज, सफाई और सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।स्वास्थ्य मंत्री गुप्ता आंदोलनरत स्वास्थ्य कर्मियों से मिले और उनकी बातों को गंभीरता पूर्वक सुना।उन्होंने 5 सदस्यीय प्रतिनिधियों से वार्ता को सुलझाया। वार्ता के बाद निम्न बातों पर सहमति बनी।स्वास्थ्य कर्मियों की मांग थी कि सैम्पल कलेक्शन के लिए उन्हें सैम्पल बूथ के अलावे अलग वाहन मुहैया कराई जाए। स्वास्थ्य मंत्री ने सिविल सर्जन रांची और डीडीसी रांची को निर्देश देकर 10 अलग गाड़ी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य कर्मियों की मांग थी कि अल्टरनेटिव डे के हिसाब से उन्हें छुट्टी मिले।स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस समय कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा हैं इसलिए अभी ये संभव नहीं हैं क्योंकि मैनपॉवर की भी कमी हैं और जिम्मेदारी भी बड़ी हैं।उनके आग्रह पर स्वास्थ्य कर्मी 4 दिन के बाद एक दिन की छुट्टी पर सहमत हुए।कार्य में दूर रहने या व्यस्त रहने के कारण भोजन में देरी संबंधित असुविधा की जानकारी दी। इस परस्वास्थ्य मंत्री ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सहूलियत के हिसाब से कोई बेहतर व्यवस्था के माध्यम से उनके भोजन की समस्या को दूर करें।इंसेंटिव की मांग स्वास्थ्य कर्मियों ने रखी।
स्वास्थ्य मंत्री गुप्ता ने एन आर एच एम के निदेशक रवि शंकर शुक्ला को फोन पर निर्देश दिया कि अन्य राज्यों में जो भी सुविधाएं और प्रयास किये जा रहे हैं उसकी समीक्षा कर एक प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजें वे खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस मुद्दे को लेकर बात करेंगे। वार्ता करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें सूचना मिली कि ये लोग कुछ मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इसलिए मैं तुरंत यहाँ पहुँचा, इनकी मांगे जायज है ,कोरोना काल मे इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है इसलिए कुछ मांग तुरंत मान ली गई हैं जबकि कुछ नीतिगत फैसले हैं जिन्हें वे सरकार के स्तर पर रखेंगे।
Share This Article