सुशांत सिंह की मौत की गुत्थी सुलझाएगी बिहार पुलिस, चार सदस्यीय टीम मुंबई रवाना

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. हर तरफ यही चर्चा थी कि आखिर उन्होंने आत्महत्या क्यों की. कई सवाल सोशल मीडिया से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के गलियारे में टहल रही थी. इस केस की जांच मुंबई पुलिस ने की. सुशांत के डॉक्टर से लेकर उनके करीबियों से पूछताछ हुई. लेकिन कहीं भी ये साबित नहीं हुआ की सुशांत की हत्या हुई है. उनके चाहने वालों का कहना है कि जो इंसान सुबह मजे से चाय-कॉफी और जूस पीता है. और शाम होते-होते आत्महत्या कर ले. उनके चाहने वालों का लगातार ये कहना है कि इसकी जांच CBI से करवाई जाए. क्योंकि मुंबई पुलिस ने रिपोर्ट सौंप दी है. उनकी जांच पूरी हो चुकी है. मुंबई पुलिस का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की है.

लेकिन अब इस मामले को लेकर बिहार पोलिस ने मोर्चा संभाला है. दरअसल सुशांत के परिजनों ने इस मामले में पटना के राजीवनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. इस बीच एक और बड़ी खबर ये है कि जांच के लिए पटना से चार सदस्यीय टीम मुंबई भी रवाना हो चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार सुशांत सिंह के पिता केके सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. जाहिर है इस केस के दर्ज होने के साथ ही सुशांत सिंह मौत मामले की गुत्थियों को पटना पुलिस सुलझाएगी. कहा जा रहा है कि मामले में अब मुंबई से कुछ गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं. हालांकि इस पूरे प्रकरण पर परिवार अब तक चुप था, लेकिन अब परिजनों द्वारा केस दर्ज कराए जाने के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है.

बताते चलें पूर्व सांसद पप्पू यादव, फिल्म अभिनेता शेखर सुमन, राजनीतिज्ञ तेजस्वी यादव सहित बिहार की कई जानी मानी हस्तियों ने सुशांत सिंह के मौत मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है. पप्पू यादव ने तो इस बाबत गृह मंत्रालय को पत्र भी लिखा था जिसका जवाब भी आया था कि मामले को संबंधित विभाग को अग्रसारित किया गया है. इसी क्रम में बीजेपी के नेता रामेश्वर चौरसिया ने भी इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है.

कहा जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने कारणों की पड़ताल किये वगैर दो चार बड़े लोगों से पूछताछ का नाटक कर सुशांत की आत्महत्या की स्क्रिप्ट लिख दी. सुशांत की विसरा रिपोर्ट के अनुसार, उनके शरीर में किसी तरह का कोई जहर नहीं था. 25 जून को फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई थी. 5 डॉक्टर्स की टीम ने इस रिपोर्ट को तैयार किया था. इस रिपोर्ट में भी कहा गया कि सुशांत की मौत फांसी लगाने के बाद दम घुटने से हुई है. आशय साफ़ है ,मुंबई पुलिस ने अपना काम पूरा कर लिया .बड़े लोगों को राहत दे दी और सुशांत सिंह राजपूत की फाइल क्लोज कर दी. लेकिन कुछ ऐसे पहलू पर उन्होंने कोई कार्रवाई करने की पहल नहीं कि जो साबित करते हैं कि सुशांत की मौत कोई आम नहीं बल्कि सोंची समझी साजिश के तहत हुई.

Share This Article