इटली की फिल्म अभिनेत्री जियोकोन्डा पीयू से करेंगी पीएचडी 

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की लोकप्रियता वैश्विक स्तर पर बढ़ती जा रही है। इटली की लोकप्रिय फिल्म अभिनेत्री एवं संगीत के क्षेत्र में अपना परचम लहराने वाली जियोकोंडा वेसचिल्ली पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संगीत में पीएचडी करेंगी। विदेशों के भी लोग अब पूर्वांचल विश्वविद्यालय से जुड़ने को उत्सुक हैं। उनके आवेदन पत्र पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ.राजाराम यादव ने अनुमति दे दी है। जियोकोंडा संगीत के क्षेत्र में बहुआयामी प्रतिभा की धनी है। वह बोलिवोओपेरा शैली की आविष्कारक है। वे मुंबई में ग्रैमी अवार्ड विजेता सुखविंदर सिंह, हरिहरन, गीनो बैंक, निलाद्री कुमार, सिलवाग्नेशा के कलाकारों के साथ ओपेरा और शास्त्रीय संगीत के बीच पहले फ्यूजन के रूप में लाइव प्रदर्शन किया है।
TAGGED:
Share This Article