महंगाई की मार से अब मर ही जायेगी जनता, पहले पेट्रोल-डीजल और अब रसोई गैस

City Post Live - Desk

महंगाई की मार से अब मर ही जायेगी जनता, पहले पेट्रोल-डीजल और अब रसोई गैस

सिटी पोस्ट लाइव : आज कल आम नागरिकों के अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं. महंगाई की मार ऐसी पड़ी कि लगता है अब मर ही जायेंगे. लोगों को पेट्रोल और डीजल गाड़ियों में भरवाना मुश्किल हो रहा था कि जले पर नमक फिर छिड़क दिया गया. बता दें आज से रसोई गैस भी महंगी हो गई है. सब्सिडी वाले गैस सिलिंडरों की कीमतों में 2.33 रुपयों की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडरों में सीधे 48 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं पेट्रोल की कीमतों में मामूली कटौती कर मरहम लगाने का काम किया गया है. दिल्‍ली में आज पेट्रोल की कीमतें 6 पैसे घट गई हैं. वहीं डीजल की कीमतों में 5 पैसे की कमी आई है. इससे पहले कल पेट्रोल की कीमतों में 7 पैसे की गिरावट आई थी. आज दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमतें 78.29 पैसे रही. वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दाम 80.92 रुपए और मुंबई में 86.10 हैं.

1 जून से सब्स‍िडी वाले सिलेंडर के लिए देने होंगे इतने रुपये

दिल्ली में 493.55 रुपये

कोलकाता में 496.65 रुपये

मुंबई में 491.31 रुपये

चेन्नई में 481.84 रुपये।

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली में सब्स‍िडी वाले प्रति सिलेंडर के लिए 491.21 दाम चुकाने होते थे. उसी क्रम में सब्सिडी वाले सिलिंडरों के दाम कोलकाता में 494.23, मुंबई 488.94 और चेन्नई में 479.42 रुपये थे. बिना सब्सिडी वाले गैस सिलिंडरों की कीमत पर नजर डालें तो दिल्ली में इसकी कीमतें 698.50 रुपये, कोलकाता में 723.50 रुपये, मुंबई में 671.50 रुपये और चेन्नई में 712.50 रुपये हो गई है. इसके अलावा होटल और रेस्तराओं को भी सिलिंडर खरीदने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. अब उन्हें 77 रुपये ज्यादा चुकाने पड़ेंगे. अब इनकी कीमत 1244.50 रुपये महंगा हो गया है. ये नई कीमतें एक जून से देशभर में लागू हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें- पूर्वी चंपारण में आंधी-बारिश और ठनका से तबाही

Share This Article