पूर्वी चंपारण में आंधी-बारिश और ठनका से तबाही ,तीन जानें गईं.

City Post Live

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में गुरुवार को कुदरत के कहर

तीन मासूम समेत एक जानवर की जान ले ली.

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत

सिटीपोस्टलाईव: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में गुरुवार को ठनका की चपेट में आकर दो बच्चों और एक जानवर की जान चली गई.गुरुवार को आये तेज आंधी तूफ़ान में भारी बर्बादी तो हुई ही .ठनका गिरने से तीज जानें चली गईं. सूचना के अनुसार जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई. जबकि एक बच्चा जख्मी हो गया है. जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

पिपराकोठी थाना क्षेत्र के बरकुरवा गांव सन्नी कुमार और गुलशन नामक दोनों बच्चे बगीचे में आम चुनने गए थे. उसी दौरान आकाशीय बिजली तेजी से चमकने लगी. जिसे देखकर दोनों बच्चे भागे. तभी सन्नी और एक गाय आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. बच्चे और गाय की मौत हो गई. जबकि गुलशन आंशिक रूप से झुलस कर बेहोश हो गया. जिसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

चकिया थाना क्षेत्र के देवपुर गांव के  रहने वाले डब्लू कुमार भी कुदरत के कहर का शिकार हो गए. वह आम के बगीचे में एक पेड़ पर चढ़े हुए थे. तभी तेज आंधी आई और वह पेड़ से गिर गए. जिस वजह से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.आंधी तूफ़ान और ठनका का कहर पिछले एक सप्ताह से बिहार में जारी है.अबतक पचास से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.मौसम विभाग ने चार जून तक तबाही जारी रहने की भविष्यवाणी की है.

Share This Article