सिटी पोस्ट लाइव : स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेवारी संभालने के साथ ही प्रत्यय अमृत एक्शन में आ गए हैं.प्रत्यय अमृत ने स्वास्थ्य प्रधान सचिव का जिम्मा संभालने के साथ ही सीधे एनएमसीएच पहुंच गए. स्वास्थ्य विभाग के नए प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत पीपीई किट पहनकर कर अस्पताल का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए. प्रत्यय अमृत के NMCH पहुँचने पर हडकंप मच गया. उन्होंने घंटे भर अस्पताल का निरिक्षण किया. कोरोना मरीजों के परिजनों से बात की. उनसे मिले फीडबैक के बाद उन्होंने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक की और उन्हें जरुरी निर्देश दिए.
गौरतलब है कि इसके पहले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय भी NMCH का दौरा कर चुके हैं.लेकिन उनके दौरा के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं आया था. डेडबॉडी के बीच मरीजों के ईलाज की तस्वीरें वायरल हुई थीं.अब देखना ये है कि प्रधान सचिव के इस दौरे के बाद तस्वीर बदलती है या नहीं. गौरतलब है कि अबतक स्वास्थ्य विभाग के तीन प्रधान सचिव बदल चुके हैं. सबसे पहले संजय कुमार बदले फिर उमेश सिंह कुमावत आये और अब प्रत्त्यय अमृत को प्रभार दिया गया है. अमृत सीएम नीतीश के खास माने जाते हैं.आपदा प्रबंधन के मास्टर माने जाते हैं. मुख्यमंत्री ने उनके ऊपर एक बार फिर से विश्वास जताते हुए स्वास्थ्य प्रधान सचिव की जिम्मेवारी सौंपी है.