ऑनलाइन चल रहा था सेक्स रैकेट, एक विदेशी युवती सहित 4 गिरफ्तार, संचालक फरार
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी रांची के बरियातू थाना स्थित चिरौंदी के एक घर से पुलिस ने सोमवार को ऑनलाइन चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए दो युवतियों और दो ग्राहक को पकड़ा हैं। थाना प्रभारी सपन महथा ने बताया कि रांची एस्कॉर्ट के नाम से एक वेबसाइट चल रहा था। जिस पर ग्राहक लड़कियों से और संचालक से कांटेक्ट करते थे। उसके बाद पैसा की बात फिक्स होने के बाद लड़कियों को जगह पर पहुंचाया जाता था।
पुलिस ने दो युवतियों को गिरफ्तार किया है । इसमें एक युवती बांग्लादेश की है ।जिसका वीजा अवधि समाप्त हो गया है और दूसरी लड़की का सत्यापन नहीं हो पाया है। दो ग्राहक भी गिरफ्तार हुए हैं। संचालक का नाम राहुल कुमार बताया जा रहा है। राहुल सेक्स रैकेट चलाने का काम करता है तथा यह काम यह ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा भी करता है। लोगों को लड़कियां उपलब्ध कराता है और साथ में किराया का मकान लेकर जगह भी उपलब्ध कराता है। पुलिस संचालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। साथ ही पकड़े गए लोगों से भी पूछताछ कर रही हैं।