सिटी पोस्ट लाइव : मोतिहारी में नशे में धुत्त पिता ने अपनी डेढ़ माह की पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना थाना क्षेत्र के मझौलिया पंचायत स्थित वार्ड नंबर 14 की है। थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि हत्यारे की पत्नी गोल्डी देवी ने आवेदन देकर कहा है कि रविवार के दिन उसके पति अंकित पांडेय 25 साल, पिता अमलेश पांडे आए और उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. उनका कहना था कि तुम बार-बार लड़की को जन्म देती हो इसका पालन पोषण कैसे होगा और कैसे शादी ब्याह किया जाएगा. मारपीट करने के उपरांत उसके पति ने डेढ़ माह की बच्ची मुन्नी कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बेल घाटी नहर के पास 55 पुल के समीप दफना दिया और धमकाया कि बेटी को मार दिया हूं हो हल्ला करोगी तो तुम को भी जान से मार दूंगा.
आवेदिका का कहना है कि वह डर से चुप रही। लेकिन इसकी सूचना अपने मायके दे दी। इस घटना की खबर मिलते ही आवेदिका के पिता चाचा भाई और अन्य परिजन मझौलिया आ पहुंचे तथा शव को बेलघाट नाहर 55 पुल के समीप मृत बच्ची के शव को दफना देने की बात पुलिस को बताई. सूचना मिलते ही पुलिस ने नहर के पास से उक्त बच्ची केशव को थाना लेकर आई. गोल्डी देवी ने थाना में आवेदन देकर अपने पति अंकित पांडे और अपनी सास उर्मिला देवी को नामजद किया है ।
पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेतिया भेज दिया। इधर आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए हैं। इस घटना से मझौलिया में सनसनी सी मच गई है ।कलयुगी बाप के लिए सभी आक्रोश जता रहे हैं तथा कह रहे हैं कि सृष्टि को चलाने के लिए लड़का और लड़की दोनों का होना अनिवार्य है ।इधर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी जारी कर दी है। बतातेचले की अंकित पाडेंय अपनी पत्नी को बराबर मार पीट करता था| थाना अध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया कि बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है फोटो भी साथ में है.
मोतिहारी से दिव्यांशु कुमार की रिपोर्ट