सिटी पोस्ट लाइव : जिले में बहने वाली विभिन्न नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से जिले में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनती जा रही है। वही दरभंगा समस्तीपुर मुख्य पथ पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने के कारण यातायात प्रभावित हो गई है। लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर पानी को पार कर रहे है। अगर यह सड़क बाढ़ के पानी के दबाब के कारण टूट जाता है तो दरभंगा समस्तीपुर का संपर्क पूरी तरह से बाधित हो जायेगी।
सड़क पर लगभग दो फिट पानी का हो रहा है बहाव
वही स्थानीय सोनू कुमार ने कहा की ये सड़क दरभंगा समस्तीपुर जोड़ती है। कल देर रात जलस्तर में हुई वृद्धि होने के कारण बाढ़ का पानी सड़क पर कर गया है। जिसके के लोगो को आवागमन करने में काफी कठनाई हो रही है। वही उन्होंने कहा की सड़क पर लगभग दो फिट पानी लगा हुआ है और पानी का रफ़्तार यही रहा तो, हो सकता है की यह मार्ग पूर्णतः बाधित हो जाये।
सड़क बाधित होने पर लोगो की बढ़ेगी परेशानी
गौरतलब है की दरभंगा समस्तीपुर रेलखंड पर हायाघाट व थलवाड़ा के बीच मुंडा पुल संख्या 16 के गाटर से करेह नदी का पानी संपर्क कर जाने से इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है। वही अगर पानी के दबाब के कारण दरभंगा समस्तीपुर पथ बाधित हो जाता है तो जिलावासियों को काफी कठनाईयो का सामना करना पड़ सकता है। क्योकि दरभंगा जिला में सब्जियां सहित कई आवश्यक समान इसी पथ से होकर आती है।