फिर दहला देने वाला NMCH का वीडियो वायरल, नहीं सुधरी व्यवस्था

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के NMCH  की कुव्यवस्था एकबार फिर से सामने आई है. पिछले दिनों कई वीडियो वायरल हुए थे जिसके बाद खुद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने एनएमसीएच का दौरा किया था.मंत्री जी ने  सब कुछ ठीक ठाक होने का दावा तो कर दिया लेकिन आज एक और विडियो वायरल हो रहा है. आज भी तस्वीर बदली नहीं है. हॉस्पिटल में जहां-तहां डेड बॉडी पड़ा हुआ है. मरीज बेड से गिर कर मरा पड़ा है लेकिन उसे कोई उठाने तक नहीं आ रहा है. लाशों के साथ रहना मरीजों की मजबूरी बन चुकी है.

अस्पताल के कोरोना वार्ड में बिजली नहीं है जिससे मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है. मरीजों के परिजन रात से सुबह तक अस्पताल कर्मियों से गुहार लगा रहे हैं लेकिन कोई सुनने वाला नहीं. अस्पताल के कॉरिडोर में कोरोना का मरीज फर्श पर लेटा है और अस्पताल कर्मी आसपास से गुजर रहे हैं लेकिन उसे कोई देखने वाला नहीं है. एनएमसीएच की बदहाली की यह ताजा तस्वीर वायरल हो रही है.विडियो में  एनएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में कई कोरोना मरीजों का शव पड़ा हुआ है. एक कोरोना मरीज अपने बेड से नीचे गिर कर मरा हुआ है और वहीं बगल में स्ट्रेचर पर एक डेड बॉडी रखा हुआ है . उसी वार्ड में कई कोरोना मरीज अपना इलाज करा रहे हैं. दूसरी तस्वीर में एक कोरोना मरीज अस्पताल के कॉरिडोर के बीचोबीच पड़ा है और उसकी कोई सुध नहीं ले रहा है.

एनएमसीएच की बदहाल स्थिति की तस्वीरें आने के दो दिन पहले 23 जुलाई को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने एनएमसीएच का दौरा किया था और सब कुछ ठीक ठाक होने का दावा भी किया था लेकिन स्वास्थ्य मंत्री के दौरे के दो दिन बाद हीं बदहाली का वीडियो फिर एनएमसीएच से फिर आने लगा है जबकि कुछ दिनों पहले इन्ही वजहों से सरकार ने एनएमसीएच के अधीक्षक को भी बदल दिया था लेकिन अभी भी एनएमसीएच के हालात जस के तस है.

Share This Article