झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर बनाए गए चेक पोस्ट का एसडीओ ने किया निरक्षण

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव को लेकर जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी कीर्ति श्री द्वारा गोला प्रखंड अंतर्गत बरलांगा पंचायत के समीप पड़ने वाले झारखंड- बंगाल बॉर्डर पर जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा बनाए गए चेकपोस्ट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारियों को रामगढ़ जिला की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों से संबंधित जानकारी अनिवार्य रूप से रजिस्टर में दर्ज करने एवं उन्हें लॉकडाउन के पालन तथा होम क्वॉरेंटाइन के संबंध में जानकारी देने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उन्होंने रामगढ़ जिला की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों से उनके आने से संबंधित जानकारी अनिवार्य रूप से jharkhandtravel.nic.in वेबसाइट पर दर्ज करवाने भी का निर्देश दिया।

Share This Article