अंटा घाट सब्जी मंडी को 3 दिनों के लिए बंद, मंडी के अध्यक्ष से जबाब-तलब.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार की राजधानी पटना में कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण के खतरे के बीच भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. नियमों का पालन नहीं करने को लेकर प्रशासन ने एक्शन लेना शुरू किया है. गांधी मैदान के पास स्थित अंटा घाट सब्जी मंडी को तीन दिनों के लिए बंद करा दिया गया है. यहां मास्क व सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था. मंडी समिति के अध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा गया है. स्पष्टीकरण आने के बाद ही मंडी को खोलने की इजाजत दी जायेगी.

अंटा घाट के अंदर स्थित कुछ होल सेल दुकानों को बंद नहीं कराया गया है. मंडी को सैनिटाइज कराने की कार्रवाई की जा रही है. पटना जिला प्रशासन ने अंटा घाट सब्जी मंडी में मास्क व सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन नहीं किये जाने की सूचना के बाद ये कारवाई की है. शुक्रवार की शाम अधिकारी जब मंडी में पहुंचे तो पाया कि दुकानदार के साथ ही कई ग्राहकों के चेहरे पर मास्क नहीं था. इसके साथ ही सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था. विदित हो कि नियमों का पालन नहीं करने के कारण पटना शहर की कई सब्जी मंडी को पूर्व में बंद कराया जा चुका है.

Share This Article