तेजस्वी के बचाव में उतरे बद्री पूर्वे, बोले- जमीन को लेकर सारे आरोप गलत.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) पर एक बार फिर टिकेट देने के बदले जमीन लिखवाने का आरोप लगा है. यह आरोप JDU के वरिष्ठ नेता और सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) ने लगाया है. जेडीयू नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव में टिकट देने के लिए वीआईपी पार्टी के मधुबनी से उम्मीदवार रहे बद्री पूर्वे से तेजस्वी यादव ने जमीन (Land) लिखवा ली. बर्दी पूर्वे के एक रिश्तेदार की जमीन आरजेडी ऑफिस के नाम पर लिखवाई गई.

जेडीयू नेता के आरोप पर बद्री पूर्वे ने सामने आकर पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा. उन्होंने तेजस्वी पर लगाये गये सारे आरोपों को खारिज किया. गौरतलब है कि बद्री पूर्वे वीआईपी पार्टी से नाता तोड़कर राजद में शामिल हो गये. फिलहाल वो पार्टी व्यवसायी प्रकोष्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं.बद्री पूर्वे ने कहा कि जमीन तेजस्वी यादव के नाम पर नहीं, बल्कि RJD  पार्टी के कार्यालय खोलने के लिए 2018 में वासुदेवपुर में मेरे दूर के रिश्तेदार के द्वारा दान में दिया गया है. इस मामले मैं एक माध्यम मात्र था.

JDU के सहयोगी पार्टी BJP पर पूर्वे ने आरोप लगाया कि बीजेपी विधायक उस जमीन को लेना चाहते थे. लेकिन उनको न देकर ये जमीन RJD पार्टी के कार्यालय के लिए दे दिया गया, जिसकी बौखलाहट जेडीयू नेता के आरोपों के रूप में सामने आई है.उन्होंने कहा कि जब 2018 में जमीन दी गयी थी. उस समय चुनाव का समय नहीं था. जेडीयू नेता बौखलाहट में ये बयानबाजी कर रहे हैं, जो सरासर गलत है.

RJD  के दरभंगा जिलाध्यक्ष राम नरेश यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि ललन सिंह कहते हैं कि जमीन देखने तेजस्वी दरभंगा आये थे. जबकि सच्चाई ये है कि बाढ़ जैसी आपदा में तेजस्वी बाढ़ पीड़ितों के बीच जा रहे हैं. मिल रहे हैं और नीतीश कुमार घर से बाहर तक नहीं निकल रहे हैं. दरअसल तेजस्वी यादव दरभंगा अपने कार्यकर्ता की मौत के बाद उनके परिवार से मिलने आये थे. इसलिए उनपर जमीन लिखवाने का आरोप गलत है. जमीन अमित कुमार ने राजद पार्टी कार्यालय खोलने के लिए दान में था.

Share This Article