सिटी पोस्ट लाइव :बिहार की राजधानी पटना की मेयर सीता साहू की कुर्सी एकबार फिर से खतरे में है.उनके खिलाफ लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर 31 जुलाई को फैसला हो जाएगा. सीता साहू की मेयर वाली कुर्सी बचेगी या नहीं इसका फैसला 31 जुलाई को पटना के पार्षद करेगें.पटना नगर निगम के विपक्षी पार्षदों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए दी गई अधिसूचना के सातवें दिन मेयर सीता साहू ने विशेष बैठक की तारीख तय कर दी है. मेयर ने नगर आयुक्त को लिखे चिट्ठी मे कहा है कि विशेष बैठक 31 जुलाई को बुलाई जाए.
सूत्रों के अनुसार उसी दिन वोटिंग होगी और यह तय हो जाएगा कि सीता साहू मेयर के पद पर बनी रहेंगी या हटेंगी.नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा के मुताबिक बैठक श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में साढ़े 12 बजे होगी. पटना डीएम को भी विशेष बैठक बुलाने के संदर्भ में सूचना दे दी गई है.गौरतलब है कि मेयर के खिलाफ पार्षदों ने भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए हैं.उनका कहना है कि मेयर सक्षम नहीं हैं पटना नगर निगम को सँभालने में और हर काम में उनका कमीशन तय है.