जैनेन्द्र .
सीएम ने बिहार शिक्षा वित्त निगम के उद्घाटन समारोह में किया बड़ा एलान.
सिटीपोस्टलाइव डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार शिक्षा वित्त निगम के उद्घाटन समारोह में छात्रों के लिए बड़ा एलान किया. मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में कहा कि जो छात्र शिक्षा लोन नहीं चुका सकते उनका लोन अब राज्य सरकार चुकाएगी. साथ ही छात्रवृत्ति योजना पहले की तरह ही लागू रहेगी. अब शिक्षा वित्त निगम सीधे छात्रों को लोन बांटेगा. अब छात्रों को लोन के लिए बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
नीतीश ने कहा कि राज्य शिक्षा वित्त निगम की स्थापना से राज्य के छात्रों को लाभ मिलेगा. साथ ही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ स्टूडेंट्स को अब आसानी से मिल सकेगा. अब शिक्षा लोन बैंक नहीं, राज्य सरकार देगी.