सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जेडीयू ने बड़ा आरोप लगाया है.पार्टी के प्रवक्ता ने एक ट्वीट करके तेजस्वी को एक शख्स की मौत का जिम्मेदार ठहराया है. दरअसल यह पूरा मामला बुधवार को तेजस्वी के बाढ़ग्रस्त इलाके के दौरे से जुड़ा है. जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल का गंभीर आरोप है कि तेजस्वी की नासमझी और गन्दी राजनीति के चलते एक शख्स की मौत हो गई है. निखिल मंडल (Nikhil Mandal) के मुताबिक मधुबनी के अब्दुल मन्नान की मौत तब हुई जब तेजस्वी माधेपुर प्रखंड में नांव से बाढ़ पीड़ितों का जायजा ले रहे थे.
जेडीयू प्रवक्ता ने अपने ट्वीट में लिखा, एक कहावत है लिखने नही आता लेकिन मिटाने दोनों हाथों से आता है. यह कहावत नेता तेजस्वी यादव पर चरितार्थ होती है. मधुबनी जिला के मधेपुर प्रखंड में कल बाढ़ पीड़ितों को आपने मदद तो कुछ नहीं की, लेकिन उनमें से एक को मौत की नींद सुला दी. आपको अब्दुल मन्नान के परिजनों की हाय लगेगी तेजस्वी जी.
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव बाढ़ प्रभावित ईलाकों का कल दौरा किया था. बाढ़ प्रभावित लोगों से उनकी परेशानियों के बारे में जानकारी ली थी.उन्होंने राज्य सरकार पर बाढ़ पीड़ितों को संकट में राम भरोसे छोड़ देने का आरोप लगाया था.उन्होंने कहा था कि बिहार कोरोना और बाढ़ की तबाही झेल रहा है और मुख्यमंत्री घर में दुबके हुए हैं. तेजस्वी यादव के इस हमले का जबाब बीजेपी ने दिया है.