फिर मिले कोरोना के 1502 नये केस, पटना में 4500 के पार आंकड़ा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण (Coronavirus infection)लगातार बढ़ता जा रहा है.राज्य में बुधवार को भी 1502 नए मामले सामने आए जिनमें 730 ऐसे केस हैं जिनकी टेस्टिंग 21 जुलाई को हुई थी और 772 ऐसे मामले हैं जिनकी टेस्टिंग 20 जुलाई को हुई थी. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 30066 हो गई है. इनमें भी दोनों दिन मिलाकर ( 278+174) मिलाकर 452 मामले पटना में ही सामने आए हैं. इसके साथ ही पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 4500 के पास पहुंच गई है.

बिहार में 20 जुलाई को पटना में 278,  रोहतास में 67, भागलपुर में 48, पूर्णिया में 47,  सारण में 37, सीतामढ़ी में 32, गया में 29, औरंगाबाद में 29, भोजपुर में 22, बक्सर में 19, गोपालगंज में 16, जमुई में 34,  कटिहार में 14, लखीसराय में 11, नालंदा में 12, शेखपुरा में 6,  शिवहर में पांच,  सिवान में 10, सुपौल में एक, वैशाली में चार, पश्चिम चंपारण में एक, समस्तीपुर में छह, नवादा में 7, मुंगेर में तीन, मधेपुरा में आठ,  किशनगंज में 9,  खगड़िया में चार, कामरूप में दो (इसकी टेस्टिंग पटना में हुई थी) कैमूर में दो, जहानाबाद में दो, दरभंगा में एक, बक्सर में 19, बांका में 11 और अरवल में तीन मामले सामने आए.

21 जुलाई को जो मामले पाए गए उनमें पटना में 174,  मुजफ्फरपुर में 113, गया में 54, वैशाली में 46, भागलपुर में 31,  जहानाबाद में 39,  कटिहार में 27, नालंदा में 35, नवादा में 31, सीतामढ़ी में 22, सुपौल में 15.  सिवान में 12, वेस्ट चंपारण में 24, शिवहर में तीन, शेखपुरा में 10, सहरसा में सात, रोहतास में एक, पूर्णिया में दो,  मुंगेर में एक,  मधुबनी में एक, मधेपुरा में 10, लखीसराय में एक, खगड़िया में 12, कटिहार में 27, जमुई में 11, गोपालगंज में दो, ईस्ट चंपारण में एक, दरभंगा में चार, बक्सर में एक, बेगूसराय में 24, बरेली ( जो कि मुजफ्फरपुर में टेस्ट हुआ था.) में एक, औरंगाबाद दो और अरवल में 9 मामले सामने आए.

गौरतलब है  कि बिहार में कोरोना संक्रमण से अब तक 19876 मरीज ठीक हुए हैं. फिलहाल बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 9981 है, वहीं, 209 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें पटना में 33, भागलपुर में 19, गया में 13 और दरभंगा में 10 लोगों की मौत हुई है. जबकि सारण, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण में 9-9, बेगूसराय, नालंदा में 8-8 मरीजों की मौत हुई है.

TAGGED:
Share This Article