सिटी पोस्ट लाइव : वीआरएस लेने वाले पूर्व आईएएस अधिकारी शोभेन्द्र कुमार चौधरी को बिहार सरकार ने बीपीएससी का सदस्य नियुक्त कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने शोभेन्द्र कुमार चौधरी को बीपीएससी का सदस्य बनाए जाने की अधिसूचना जारी कर दी है. शोभेन्द्र कुमार चौधरी ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए सरकार के पास आग्रह किया था जिसे मंगलवार को मंजूरी दे दी गई थी.
इस बात की चर्चा पहले से थी कि शोभेन्द्र कुमार चौधरी को बीपीएससी का सदस्य बनाया जा सकता है. अब उनको बीपीएससी का सदस्य बना भी दिया गया है.गौरतलब है कि हाल ही में नियुक्त किये गए दुसरे सदस्य अरुण भगत को लेकर भी कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं.सूत्रों के अनुसार अरुण भगत पर कई गंभीर आरोप हैं और इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आशुतोष कुमार मिश्र ने पत्र लिखा है.उन्होंने अरुण भगत के बीपीएससी के सदस्य बनाए जाने पर गंभीर सवाल उठाया है.उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पात्र में 7 सवाल उठाये हैं.सिटी पोस्ट लाइव अरुण भगत पर लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं करता.