मुजफ्फरपुर में दो गुटों में चाकूबाजी में एक कि मौत, मौके पर सिटी SP सहित कई थाने की पुलिस

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मुज़फ़्फ़रपुर जिले के ही सदर थाना क्षेत्र के मझौली धरमदास इलाके में मंगलवार की देर शाम आपसी विवाद में स्थानीय लोगों ने महादलित परिवार के घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया। इस चाकूबाजी की घटना में जहां मुनिल राम की मृत्यु हो गई है, वही उसके पिता बिंदेश्वर राम चाचा रामेश्वर राम और भाई सुनील राम घायल हो गए हैं। परिजनों व पुलिस की मदद से घायलों को शहर के अलग-अलग निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है चाकूबाजी की घटना को लेकर 8 नामजद और 10 अज्ञात लोगों का आरोपी बनाया गया मृतक मुनील के भाई महेश के बयान पर पुलिस ने नामजद एक अभियुक्त को जहां गिरफ्तार कर लिया है वहीं आदमी की तलाश जारी है।

घटना को लेकर मृतक के भाई महेश ने बताया कि सभी आरोपित घर के निकट ही चूड़ी कारखाना में काम करते हैं नशे की हालत में बड़ा-बड़ा स्थानीय लोगों से विवाद करते रहते हैं कल देर शाम किसी बात पर हुए विवाद में और आरोपियों ने सबक सिखाने की धमकी देते हुए अपने साथियों को बुला लिया उसके बाद आरोपियों ने घर में घुसकर सभी लोगों पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें मुनील के पेट में चाकू लग गया बीच-बचाव करने पहुंचे अन्य लोगों को भी चाकू के वार से घायल कर दिया मुनि की हालत खराब देख परिजन उसे आनन-फानन अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई।फिलहाल घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति है तनाव को देखते हुए पुलिस गांव में कैंप कर रही हैं।

अरविंद अकेला मुजफ्फरपुर

Share This Article