जाति-धर्म से ऊपर उठ कर वोट करिये, वरना कोई नेता नहीं करेगा विकास कार्य

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : 15 साल बनाम 15 साल के टैग लाईन के साथ चुनाव में उतारने वाले JDU को जात-पात के नाम पर होनेवाली गोलबंदी से डर लग रहा है. विधानसभावार वर्चुअल सम्मेलन के तहत बुधवार को कटिहार जिले के कदवा, बरारी, कोढ़ा और मधेपुरा जिले के आलमनगर विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ फेसबुक लाइव और डेडिकेटेड ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से वर्चुअल संवाद किया गया. जेडीयू नेताओ ने लोगों से आह्वान किया कि जाति-धर्म से ऊपर उठ कर वोट करिये.नेताओं ने कहा कि विकास को तरजीह नहीं दीजिएगा तो कोई नेता काम नहीं करना चाहेगा.

JDU के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 15 वर्षों में न्याय के साथ विकास की मिसाल पेश की है. उनसे पहले जो मुख्यमंत्री हुए, उन्होंने ‘माल कमाओ, जेल जाओ’ की नीति पर अमल करते हुए बिहार को और पीछे धकेला. लेकिन 15 साल पहले बिहार को नीतीश कुमार के रूप में एक ईमानदार मुख्यमंत्री मिला. उन्होंने सड़क, बिजली, शिक्षा, कृषि रोडमैप, सामाजिक कल्याण की अनेकानेक योजनाओं-नीतियों के जरिये सभी क्षेत्रों में बिहार का चौतरफा विकास किया है. इस दौरान विकास की योजनाएं बिहार के गांवों तक ही नहीं, टोलों और गलियों तक भी पहुंची.

कृषि प्रधान राज्य में बिहार में बड़े पैमाने पर सड़कों, पुलों के निर्माण से कृषि उत्पादों को दूर-दूर तक व्यापक बाजार मिला है. किसानों को बेहतर मूल्य मिल रहे हैं. बिहार के मक्के की मांग अब सिर्फ अपने देश में नहीं कई दूसरे देशों में हो रही है. राज्य में कृषि संबंधी अनुसंधान को काफी बढ़ावा मिला है. बिहार पहला राज्य है, जिसने महिलाओं को पंचायती राज में आरक्षण देने का फैसला किया. उन्होंने लोगों जात-पात से ऊपर उठ कर वोट करने का आह्वान करते हुए लोगों को आगाह किया कि विकास के काम को तरजीह नहीं दीजिएगा तो बिहार में कोई भी राजनेता काम नहीं करना चाहेगा.

सम्मेलन का संचालन करते हुए JDU के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने विभिन्न नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में पिछले दो दिनों में हुई भारी बारिश से उत्पन्न हालात की विस्तार से जानकारी दी.उन्होंने  लोगों को जागरूक करते हुए कहा  कि कटिहार के ढेंगरा घाट गेज स्टेशन पर महानंदा का लेवल आज सुबह खतरे के निशान मामूली ऊपर है. पूर्णिया के तैयबपुर स्टेशन पर लेवल पिछले 24 घंटे में कम हुआ है. कटिहार में भी जल्द स्थिति सामान्य होने की संभावना है.

संजय  झा ने बताया कि महानंदा, रतवा और नागर नदी पर बांध बनाने को मंजूरी मिल चुकी है. इसके लिए कुल 1999 एकड़ से अधिक भूमि के भू-अर्जन की प्रक्रिया चल रही है. यह पूरा प्रोजेक्ट 882 करोड़ रुपये का है, जिसमें से 342 करोड़ रुपये सरकार द्वारा दिये जा चुके हैं. इस कार्य के लिए दोबारा टेंडर शीघ्र जारी किया जायेगा.उन्होंने बताया कि जल संसाधन विभाग के अधिकारी एवं इंजीनियर पूरे राज्य में अलर्ट मोड में है। विभाग ने इस वर्ष बाढ़ से सुरक्षा के उपायों में जनसहभागिता के लिए कई नई पहल भी की है. एक टाल फ्री नंबर 18003456145 जारी किया गया है. इस पर आने वाली सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई के लिए पटना में ‘केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कोषांग सह सहायता केंद्र’ का गठन किया गया है.

ट्विटर पर भी विशेष हैशटैग रुभ्मससवॅत्क् जारी किया गया है. इनके जरिये आम लोगों से मिलने वाली जरूरी सूचनाओं पर भी विभाग ने वहां तुरंत काम करवाया जा रहा है.सम्मेलन को बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, एससी-एसटी कल्याण मंत्री रमेश ऋषिदेव, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अख्तर और प्रदेश महासचिव प्रो0 सुहेली मेहता के अलावा जिला एवं विधानसभा स्तर के कई नेताओं ने भी संबोधित किया.

Share This Article