बिहार में बेकाबू कोरोना, 30 हज़ार के पार पहुंचा आंकड़ा, पटना में 452 मामले…

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बेकाबू कोरोना बेलगाम हो चूका है.आब संक्रमित लोगों का आंकड़ा 30 हज़ार के पार हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 22 जुलाई को जारी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक़ 20 जुलाई को 772 नए मामलों की पुष्टि हुई है जबकि 21 जुलाई को 730 मामलों की पुष्टि हुई है. बढ़ते संक्रमण की वजह से स्वास्थ्य विभाग के हाथपांव फूलने लगे हैं.आज की तारीख में भी बड़े सरकारी अस्पतालों में जगह उपलब्ध नहीं है,ऐसे में नए मरीजों का ईलाज कैसे होगा, ये यक्ष प्रश्न बना हुआ है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठके कर रहे हैं.रोज नाते नए निर्देश जारी कर रहे हैं.अब मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के प्रमंडलीय अस्पतालों में कोरोना के ईलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.मुख्यमंत्री के आदेश के आलोक में जिलों में कोरोना के इलाज की तैयारी शुरू हो चुकी है.

पटना के 30 बड़े निजी अस्पतालों मेकोरोना के ईलाज की व्यवस्था की जा रही है.पारस और रुबन हॉस्पिटल में कोरोना का ईलाज अगले एक दो दिनों में शुरू हो जाएगा.बाकी अस्पताल भी कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाने में जुटे हैं. पटना के डीएम के निर्देश पर जिला के सिविल सर्जन ने 18 निजी अस्पतालों को तुरत कोरोना का ईलाज शुरू करने का निर्देश दिया है.

Share This Article