बीमार पुलिसकर्मियों के इलाज पर फोकस करेगा मुख्यालय, नहीं होगें तबादले

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना काल के फ्रंट वारियर्स पुलिसवाले सबसे ज्यादा संक्रमित हुए हैं. संक्रमण की चपेट में आ रहे पुलिसकर्मियों का पूरी मुस्तैदी से ईलाज कराये जाने को लेकर आज बिहार पुलिस एसोसिएशन और बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन की मांग पर पुलिस हेडक्वार्टर में एक बैठक बुलाई गई. इस बैठक में एडीजीपी मुख्यालय जितेंद्र कुमार, एडीजी अमित कुमार, आईजी मुख्यालय नैयर खान और आईजी पारसनाथ के साथ-साथ दोनों संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस बैठक में पुलिस कर्मियों की तबीयत खराब होने के बाद स्वास्थ्य सेवा मुहैया नहीं हो पाने की समस्या पर चर्चा की गई. पुलिस मुख्यालय ने आश्वासन दिया है कि पुलिसकर्मियों को अब किसी तरह की कोई परेशानी आगे नहीं होगी.

बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह और बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज यादव ने मुख्यालय के बड़े अधिकारियों के सामने ग्राउंड पर पुलिसकर्मियों को आ रही समस्या के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मुख्यालय ने यह आश्वासन दिया है कि जल्द ही जिलास्तर पर सभी पुलिस अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा मुस्तैद कर दी जाएगी साथी साथ पटना के सरकारी अस्पतालों में पुलिसकर्मियों को एडमिट कराने के लिए आईजी मुख्यालय से संपर्क करने और उन्हें भर्ती कराने की जवाबदेही दी गई है.

कोरोना में पुलिसकर्मियों के किये गए तबादले को रद्द किये जाने का फैसला भी इस बैठक में लिया गया है. बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा है कि बिहार में पुलिसकर्मियों को 50 लाख की बीमा की सुविधा मिल पाए इसके लिए सरकार को मुख्यालय अपने स्तर से एक बार फिर प्रस्ताव भेजेगा.गौरतलब है कि पुलिसकर्मियों के ईलाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने से उनकी जान खतरे में है.ऐसे में डीजीपी की पहल पर ये महत्वपूर्ण बैठक की गई है.

Share This Article