बिहार के सभी अनुमंडल हॉस्पिटल में होगा कोरोना मरीजों का इलाज.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना का कहर सरकार की सारी व्यवस्था पर भारी पड़ रहा है.अस्पतालों में जगह कम पड़ गया है. मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है. जिला के सदर हॉस्पिटल में भी जगह नहीं बचा है.अब सरकार ने राज्य के  सभी अनुमंडल हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों का इलाज शुरू करने का फैसला लिया है.सीएम  नीतीश कुमार के निर्देश पर  अनुमंडल हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था करने में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है. इसके लिए संबंधित चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की प्रशिक्षण शुरू हो गई है.

कोविड हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेजों पर बढ़ते दबाव को देखते हुए सरकार ने अनुमंडलीय अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का ईलाज करने का फैसला लिया है.मरीजों को  स्थानीय स्तर पर इलाज की सुविधा मिल जाएगा तो मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पर दबाव कम पड़ेगा. मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में इससे संबंधित आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग दिया गया है.

Share This Article