झारखंड में आज फिर 150 कोरोना पॉजिटिव, 02 मौत, मामले बढ़कर हुए 5971

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। अब रोज 200 कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, जबकि मरने वालों की संख्‍या भी लगातार बढ़ रही है। अबतक कोरोना संक्रमण के कुल मामले जहां 6 हजार पर पहुंच गए हैं, वहीं मौतों का आंकड़ा 70 पर आ गया है। मंगलवार को एक बार फिर से 150 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। इधर राज्‍य में आज 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इनमें एक 10 माह की बच्‍ची भी शामिल है। राज्य में कोरोना की जांच जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। राज्य के विभिन्न जिलों में मंगलवार को भी शाम तक 150 नए मरीज मिल चुके थे। इससे राज्य में अब सक्रिय केस की संख्या बढ़कर तीन हजार से अधिक हो गई है। इस बीच मंगलवार को राज्य में दो और कोरोना मरीजों की मौत हो गई।

सक्रिय केस की संख्या तीन हजार से पार, दस माह की बच्ची सहित दो मरीजों की मौत

  • नए मामले : 150
  • मंगलवार को हुई मौत : 02
  • एक दिन पूर्व मिले मामले : 222
  • सक्रिय मरीज : 3066
  • अब तक स्वस्थ : 2835
  • कोरोना के कुल मामले : 5971
  • अबतक मौत : 70
  • अबतक हुई जांच : 223195

अब जिलों में रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू हो चुका है। इससे जहां जांच की रफ्तार में तेजी आई है, वहीं अधिक सक्रिय मामले भी मिल रहे हैं। मंगलवार को भी राज्य के लगभग सभी जिलों में कोरोना के नए मरीजों की पहचान हुई। रांची, लोहरदगा, जमशेदपुर, हजारीबाग, कोडरमा, गढ़वा, पलामू, लातेहार आदि सभी जिलों में मरीज मिले हैं। इधर, जमशेदपुर के टीएमएच में भर्ती सरायकेला खरसावां के दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।

दस माह की बच्ची सहित दो मरीजों की मौत

बताया जाता है क‍ि इसमें एक दस महीने की बच्ची शामिल है। इतनी कम उम्र के मरीज की मौत होने का यह राज्य में पहला मामला है। वहीं खरसावां का मृत युवक राउरकेला गया था, जहां वह बीमार होने के बाद जमशेदपुर के एक न‍िजी अस्‍पताल में इलाज करा रहा था। बाद में उसे टीएमएच रेफर किया गया जहां वह पॉजिटिव पाया गया था। उसे कई अन्‍य बीमार‍ियां भी थीं।

राज्य में लगातार आठवें दिन मिले दो सौ से अधिक नए मरीज

बता दें कि राज्य में इस माह संक्रमण बढ़ने का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पिछले आठ दिनों में लगातार दो सौ से अधिक मरीज मिले हैं। मंगलवार को भी यह आंकड़ा छूने की उम्मीद है। राज्य में अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 3066 हो गई है। वहीं, कोरोना के कुल मामले बढ़कर 5971 हो गए हैं। यह संख्या रात तक छह हजार से ऊपर जाने की उम्मीद है। हालांकि राहत की बात यह है कि राज्य में अबतक 2835 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। अब ये बिल्कुल स्वस्थ हैं। इस बीच चिंता की बात यह है कि अब प्रतिदिन कोरोना मरीजों की मौत हो रही है। अबतक 70 लोगों की जान इससे जा चुकी है। हालांकि इनमें से अधिसंख्य वृद्ध थे तथा अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे।

अब प्रत्येक दिन 200 से अधिक मरीज

  • 13 जुलाई – 204
  • 14 जुलाई – 268
  • 15 जुलाई – 330
  • 16 जुलाई – 229
  • 17 जुलाई – 305
  • 18 जुलाई : 289
  • 19 जुलाई : 200
  • 20 जुलाई : 222
Share This Article