मधुबनी : कोविड-19 जांच के लिए रखा गया सैम्पल नहीं हुआ ख़राब, विभाग ने दी जानकारी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि 11 जुलाई को 215 व्यक्तियों का कोविड-19 जांच हेतु सैंपल लिया गया, जिसमें 11 जुलाई 160 सैंपल जांच हेतु पी०एम०सी०एच०, पटना भेजा गया था। परंतु आरटीपिसियार लैब बंद होने के कारण सैंपल नहीं लिया गया है। इस संबंध में राज्य स्वास्थ समिति पटना को सूचित करते हुए मार्गदर्शन की मांग की गई है।

कुल 375 सैंपल को निर्देशानुसार कोल्ड बॉक्स में रखा गया है। जिन व्यक्तियों के सैंपल लिया गया है, उन व्यक्तियों का आवश्यकतानुसार ट्रूनेट लैब्स एवं रैपिड एंटीजन कीट के द्वारा किया गया है। कोई भी सैंपल खराब नहीं हुआ है। समाचार पत्र में प्रकाशित सूचना निराधार है। समाचार पत्रों में बताया गया है, कि मधुबनी में 400 सैंपल नहीं भेजा गया जो खराब हो चुका है। इस बाबत सिविल सर्जन ने बात की जानकारी देते हुए बताया की वर्तमान में कोविड-19 की जांच ट्रूनेट एवं रैपिड एंटीजन कीट द्वारा किया जा रहा है।

मधुबनी से सुमित कुमार की रिपोर्ट

Share This Article