90 बिना लक्ष्णवाले कोरोना मरीज बने बड़ी चुनौती, CM का विशेष निर्देश.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में कोरोना का कोहराम जारी है.सबसे ज्यादा चिंता इस बात की है कि 92 फिसदी बिना लक्षण वाले कोरोना मरीज मिल रहे हैं. बिना लक्षण वाले मरीजों को शारीरिक रुप से कोई विशेष परेशानी का सामना करना नहीं पड़ रहा है. इनकी हालत भी समान्य बनी हुई है. यानि कि नॉर्मल फ्लू वाले लक्षण इन मरीजों में हैं.ये संक्रमण के सबसे बड़ा जरिया बन सकते हैं.

विशेषज्ञों के अनुसार  ऐसे मरीजों को विशेष सावधान रहने की जरुरत है. क्योंकि कोरोना के लक्षण 3 से सात दिन के अंदर उभर कर सामने आ सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग के तरफ से दिए गए डेटा के अनुसार बिहार में अभी कोरोना के कुल 9602 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 8641 मरीज बिना लक्षण वाले हैं. इन्हें विशेष रुप से कोई शारीरिक परेशानी का सामना करना नहीं पड़ रहा है. खबर के मुताबिक 92 फिसदी बिना लक्षण वाले मरीजों की निगरानी के लिए डॉक्टरों को विशेष रुप से हिदायत दी गई है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने होम क्वारंटाइन में रहनेवाले ऐसे मरीजों को दवा की किट उपलब्ध कराने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिया है ताकि वो घर पर ही आइसोलेशन में रहकर अपना ईलाज कर सकें. कोरोना संक्रमित मरीज जो होम क्वारंटाइन में हैं उनको अब दवा की किट देने का निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक किट में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए सभी आवश्यक दवाएं दी जाएंगी.इनमे एजी थ्रो माइसिन की 10 गोली, पैरासिटामोल की 10 गोली, विटामिन बी की 10 गोली और विटामिन सी की दो गोली दी जाएगी.इसके साथ ही कपड़े के 2 मास्क और उसके इस्तेमाल की पूरी जानकारी दी जाएगी.इसके साथ ही दवाओं के उपयोग की पूरी जानकारी एक पर्चे में डाल दी जाएगी.

TAGGED:
Share This Article