बिहार में सबकुछ राम भरोसे, Corona का आंकड़ा छिपा रही है सरकार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एकबार फिर से बाढ़ और कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. सोमवार को तेजस्वी यादव ने  कहा कि नीतीश कुमार ने कुर्सी बचाने में लगे हैं. उनको न तो करोना और न ही बाढ़ (Flood In Bihar) की चिंता है. पूरा प्रशासन और सिस्टम सिर्फ और सिर्फ चुनाव में लगा हुआ है. तेजस्वी ने कहा कि चुनाव लोगों की जान बचाने के लिए होता है और नीतीश कुमार अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं.

तेजस्‍वी यादव ने कहा कि चुनाव तो होता ही रहेगा, लेकिन पहले जरूरत है तो लोगों की जान बचाने की. तेजस्वी ने तंज भरे लहजे में कहा कि नीतीश कुमार जी खुद कहां क्वारंटाइन हैं, इसकी भी खबर ली जानी चाहिए. मुझे उनकी जांच पर भी शंका है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में सब कुछ फिलहाल राम भरोसे चल रहा है. यह सरकार महज औपचारिकता की पूर्ति कर रही है. तेजस्वी ने कहा कि आज बिहार ज्वालामुखी पर खड़ा है, हमलोग लगातार सरकार को सचेत करते रहे, लेकिन सरकार ने एक न सुनी और नतीजा आज सबके सामने है.

बिहार में लॉकडाउन का भी सही तरीके से सदुपयोग नहीं किया गया जो कि सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करता है. तेजस्वी ने कहा कि सरकार ने हमारे दबाव देने के बाद भी कोई बात क्यों नहीं मानी. अस्पतालों में पहले से ऑक्सीजन, बेड की व्यवस्था क्यों नहीं की गई. स्थिति ऐसी है कि कोरोना के मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है, लेकिन जांच की दर नहीं बढ़ रही है. सरकार आंकड़े छिपाने में व्यस्त है, यही कारण है कि केंद्र और राज्य से अलग अलग संख्या दी जा रही है.

तेजस्वी ने स्वास्थ्य मंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में हेल्थ सिस्टम का भट्टा बैठ गया है. सरकार को यह बताना चाहिए कि फिलहाल कितने वेंटिलेटर है. तेजस्वी ने सीएम से अपील करते हुए कहा कि मैं हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि आप इस मसले को लीड कीजिए क्योंकि यह बहुत बड़ा संकट है. आप चुनाव के लिए क्यों हड़बड़ाए हुए हैं.

Share This Article