सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते जाने से अस्पतालों पर बहुत दबाव बढ़ गया है.अस्पतालों में मरीजों को जगह नहीं मिल रही है.अस्पतालों में जगह नहीं मिलने को लेकर मरीजों के परिजनों द्वारा लगातार हंगामा किये जाने की खबरें आ रही हैं.कोरोना जांच और इलाज को लेकर सरकारी अस्पतलों में भारी अव्यवस्था उत्पन्न हो गई है.अब बिहार सरकार ने पटना एम्स समेत अन्य मेडिकल कॉलेजों में सुरक्षा व्यवस्था बढाने को लेकर बड़ा फैसला ले लिया है.सरकार ने अस्पतालों में आईपीएस अधिकारियों की तैनाती कर दिया है.इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.
गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबिक 5 आईपीएस अधिकारियों की तैनाती की गई है. हिमांशु,अवधेश दीक्षित और शुभम आर्य को पटना एम्स,पीएमसीएच और एनएमसीएच में तैनाती की जाएगी. रौशन कुमार को गया मेडिकल कॉलेज और भरत सोनी को भागलपुर मेडिकल कॉलेज में तैनात किया गया है. ये सभी 2019 बैच के आईपीएस अफसर हैं.सरकारी अस्पतालों में पहलीबार IPS अधिकारियों को तैनात किया गया है.