आज भी कोरोना के 1667 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 25 हजार के पार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण अब पूरी तरह से अनियंत्रित होता जा रहा है.आज  शनिवार को भी राज्य में रिकॉर्ड 1667 नए मामले सामने आए हैं.अब बिहार में संक्रमितों की कुल संख्या 25 हजार के पास पहुंच गई है. शनिवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 24967 पर पहुंच गई है.

गौरतलब है कि शुक्रवार को राज्य में रिकॉर्ड 1742 नए मामले सामने आए थे. इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 23 हजार को पार कर गया था.  शुक्रवार को जारी हुई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में नए संक्रमण के मामले में यह अबतक की सर्वाधिक संख्या थी. तो शनिवार को दूसरा सबसे ज्यादा मामला सामने आया है. राजधानी में बढ़ते संक्रमण के बीच आज से कुल 25 जगहों पर रेपिड जांच शुरू करने का दावा किया जा रहा है.लेकिन लोगों का आरोप है कि पटना के सभी अस्पताल घुमने के वावजूद भी कहीं कोरोना टेस्ट वो नहीं करवा पा रहे हैं. कहीं भी रैपिड  टेस्ट आज शनिवार को नहीं हो रहा है.कल रविवार को भी नहीं होगा.

बिहार में पूरे हफ्ते जिस तरह से लगातार ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं उससे लोगों की चिंता बढ़ गई है.कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा राज्य सरकार के सहयोग से रेलवे कोच को आइसोलेशन सेंटर के रूप में प्रयोग किये जाने के लिए पूरे देश में चयनित स्टेशनों पर खड़ा किया जा रहा है. बिहार के 15 स्टेशनों पर 20-20 की संख्या में कुल 300 आइसोलेशन कोच खड़ा करने का निर्णय लिया गया है ताकि संदिग्ध अथवा पीड़ित मरीजों का समुचित इलाज किया जा सके.

Share This Article