सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना वायरस रोज एक नया रिकॉर्ड बना रहा है.आज शुक्रवार को जारी ताजा अपडेट के अनुसार 1762 नए पॉजिटिव केस सामने आये हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच आज कई आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव दीपक कुमार के साथ आज कोरोना वायरस के लिए सरकार की तरफ से किए जा रहे इंतजामों की समीक्षा की.
कोरोना को लेकर बिहार में बिगड़ते हालात के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से धैर्य रखने और सचेत रहने की अपील की है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का आज सबको पालन करना चाहिए.बहुत इमरजेंसी होने पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए. बाहर निकलते वक्त मास्क का प्रयोग अवश्य करें.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किए जा रहे इंतजामों की भी समीक्षा की एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था का विस्तार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की मॉनिटरिंग और साथ ही साथ उनको मेडिकल फैसिलिटी मुहैया कराए जाने का निर्देश भी दिया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को कोरोना के संक्रमण को लेकर पटना समेत पुरे बिहार में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है.उन्होंने विज्ञापन और अन्य माध्यमों से लोगों को सूचना देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि लोगों को यह पता चलना चाहिए कि किस प्रकार की जांच की व्यवस्था की जा रही है.गौरतलब है कि राज्य में मरीजों का आंकड़ा 23300 हो गया है. जिसमें से 197 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 14997 स्वस्थ हो गए हैं.
Comments are closed.