लोहरदगा में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 133
सिटी पोस्ट लाइव, लोहरदगा: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढती जा रही है। लोग दहशत में है और लॉक डाउन की मांग कर रहे हैं। लोहरदगा सदर अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि जिले में शुक्रवार को पांच कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जिन पांच व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गयी है , उनमें 28 वर्ष, 40 वर्ष , 36 वर्ष,एवं 45 वर्ष के सभी पुरुष हैं और एक 21 वर्ष की महिला है। वे असिम्प्टोमैटिक हैं । उनकी स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है। सभी को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है। इस प्रकार जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 133 हो गई है।