सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गोड्डा जिला प्रशासन द्वारा दलित परिवार को बेघर किये जाने की शिकायत को गंभीरता से लिया है। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त गोड्डा को अविलंब मामले में संज्ञान लेते हुए जांच एवं न्यायोचित कार्रवाई करते हुए सूचित करने का निदेश दिया है।
दलित परिवार को घर से निकालने की मिली सूचना
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि गोड्डा जिला के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-4 में दलित परिवार को प्रशासन द्वारा लाठी के बल पर घर से निकाला जा रहा है। परिवार को तत्काल मदद की आवश्यकता है। मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने उपरोक्त निदेश दिया है।
दलाई जी के परिवार को जरूरी मदद करें
मुख्यमंत्री ने उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को बहरागोड़ा प्रखंड के वृंदावनपुर निवासी सुकुमार दलाई मामले में संज्ञान लेते हुए हर जरूरी मदद पहुंचाते हुए सूचित करने का निदेश दिया है।
ये मिली जानकारी
मुख्यमंत्री को बताया गया कि 47 वर्षीय सुकुमार अज्ञात बीमारी से पीड़ित हैं। उनका परिवार बेहद गरीब है और इलाज कराने में असमर्थ है।